Noun
Definition - The noun of person place or thing is called as noun ( किसी भी व्यक्ति, स्थान, और वस्तु के नाम को सज्ञां कहते हैं )
For example -
Suresh ( सुरेश ) - person
Chair ( कुर्सी ) - thing
Delhi ( दिल्ली ) - place
The following sentence contain example of noun.
Suresh is good boy. ( सुरेश अच्छा लड़का है। )
chair is good. ( कुर्सी अच्छी है। )
Delhi is the capital of India. ( दिल्ली भारत की राजधानी है। )
Types of noun ( संज्ञा के प्रकार ) -
Noun is classified into five parts. ( संज्ञा को पाँच भागों में वर्गीकृत किया गया है। )
Proper noun - व्यक्तिवाचक संज्ञा
Common noun -जातिवाचक संज्ञा
Collective noun -समूहवाचक संज्ञा
Material noun -द्रववाचक संज्ञा
Abstract noun -भाववाचक संज्ञा
Proper noun ( व्यक्तिवाचक संज्ञा ) -
A noun which belongs to a particular or individual name, person, place or thing is called as proper noun. ( जो संज्ञा किसी व्यक्ति, स्थान या वस्तु का बोध कराती है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। )
जैसे - Meena, Ramesh, chhattisgarh आदि आते है हमेशा लिखते समय proper noun का पहल अक्षर capital letter में लिखा जाता है।
For example -
Ram, Rani, Wednesday, Delhi इत्यादि ( Meena is reading ) मीना पढ़ रही है।,
Parish is the capital of France. ( पैरिस फ्रांस की राजधानी है । )
Conman noun ( जातिवाचक संज्ञा ) -
Comman nouns are the words which name the Place, People, things etc. ( वे नाम जिनमें जाति का बोध होता हो, उसको जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। )
For example -
Boy ( लड़का )
Tree ( पेड़ )
Book ( किताब )
Cat ( बिल्ली )
Food ( भोजन )
I am reading a book. ( मैं कितबा पढ़ता हूँ । )
My mother is cooking food. ( मेरी माताजी भोजन पका रही है। )
Collective noun (समूहवाचक संज्ञा ) -
The name of a group of Persons, Places, Animals of things is called a collective noun. ( वे शब्द जो व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह का समुदायक रुप में वर्णित करें। )
For example -
Public ( जनता )
Crowd ( भीड़ )
Committee ( कमेटी )
Government ( सरकार )
Army ( सेना दल )
The Army defeated the enemy. ( सेनादल ने दुश्मन को हरा दिया। )
The Government is favor of the poor. ( सरकार गरीबों के हित में है। )
Material noun ( द्रववाचक संज्ञा )-
Noun that refer of the names of a liquid or matter is called as material noun. ( वे संज्ञा जो तरल अवस्था में हो जिसकी गिनती संभव नहीं हो सकती है उसको द्रववाचक संज्ञा कहते हैं। )
For example -
Gold is so expensive. ( सोना बहुत मँहगा है। )
Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा) -
A Noun denaturing an idea, quality, or state, rather, than a concrete object is called an abstract noun. ( किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, कर्म या अवस्था का बोध करने वाले शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं। )
For example -
Success ( सफलता )
Truth ( सच्चाई )
laughter ( हँसी )
depth ( गहराई )
Beautiful ( सुंन्दर )
The sight of sunrise is Beautiful. ( सूर्योदय का नजारा सुन्दर होता है। )
एक टिप्पणी भेजें