करुणानिधि -
एम करुणा निधि का जन्म 3 जून 1994 को ब्रिट्रिश भारत के तिरुक्कुभलइ नागपटि्टम गाँव में हुअा था । एम करुणा निधि मुत्तुवेल और अजुंगम के बेटे थे। ये ईसाई वेल्लालर समुदाय से थे । मुत्तुवेल करुणानिधि भारतीय राजनेता व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंन्त्री थे ।
तमिल राजनेता करुणानिधि का निधन - Tamil leader karunanidhi died in hindi
करुणानिधि ने तीन शादी की पदमावती ,राजात्तीयम्माल, दयालु आम्माल उनकी पत्नीया है । उनके चार बेटे व दो बेटीया है , करुणानिधि पहले मासांहारी थे फिर बाद में शाकाहारी हो गये थे । वह बृहस्पति शान्ती के लिए वह पीला वस्त्र धारण करते थे ।वे डीएम के (द्रविड मुन्ने कजगम ) के प्रमुख थे वे 1969 में डीए के संस्थापक सी.एन.अन्नादुरई की मौत के बाद इसके पाँच बार मुख्यमंन्ती रहे (1969-71,1971-76,1989-91,1996-2001,2006-2011) करुणानिधि ने 60 साल के चुनावी करियर में अपनी भागीदारी वाले हर चुनाव जीतने का रिकॅार्ड बनाया । करुणानिधि का जीवन विवादो से भी घिरा हुआ था । करुणानिधि ने रामसेतु से सम्बन्धित टिप्पणी भी की थी की उन्होने हिन्दू भगवान श्री राम के वजूद पर भी सवाल उठाया था ।
"some say there was a person over 17 lakh years ago . his name was rama do not truth the was bridge (Ramas sethu) constructed by him . who is this Rama ? from which engineering collage did he graduate ? Is there any proof for this "
जब करुणानिधि ने यह टिप्पणी की थी तो पुरे देश में इस टिप्पणी से हंगामा हो गया था और लोगो ने भी करुणानिधि पर टिप्पणी करना प्रारम्भ कर दिया था ,और राजनिति में लोग इस टिप्पणी से अाहत भी हुए थे । रविशंकर प्रसाद ने इस टिप्पणी पर घनी आलोचना की थी करुणानिधि पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया गया था । राजनिति में विपक्ष पार्टीयों ने करुणानिधि की काफी आलोचनाओं की थी लेकिन इस आलोचनाओं के बाद भी करुणानिधि फिर बेखोफ होकर बयानो का जबाब दिया कई दिन बाद उन्होने फिर से टिप्पणी की ।
"I have not said anything more than valmiki , who authored Ramayana. Valmiki had even stated that Rama was a drunkard . Have I said so? "
करुणानिधि पर बहुत सारे आरोप लगाऐ गये थे । इन्दिरा गाँधी से सम्भावित अलगाव और भ्रष्टाचार के आधार पर आकी सरकार को खारिज कर दिया गया था । चेन्नई के फ्लाईओवर बनाने के भ्रष्टाचार के आरोप मे करुणानिधि व अन्य लोगो को गिरफ्तार भी कर लिय़ा गया था । उनकी पार्टी पर आइपीसी की धारा के 120(b) आपराधिक षडयंन्त्र 420 (धोखाधडी) 167 गलत दस्तावेज का निर्माण कई आरोप लगाए लेकिन उनके खिलाफ कोई भी पुख्ता सबूत नही मिला था ।
करुणानिधि तमिल सिनेमा जगत के नाटककार व पटकथा लेखक भी थे । मुत्तुवेल करुणानिधि के समर्थक उनको कलाईनार "कला का विद्वान "कहकर बुलाते थे । करुणानिधि तमिल साहित्य में अपने योगदान के प्रसिद्ध थे , उनके तमिल साहित्य मे चिट्टीयाँ, पटकथाए संवाद , गाने ,ऐतिहासिक उपन्यास जीवनी मंच नाटक कविताए अादि सम्मलित है । करुणानिधि जी ने थोल्काप्पिया पूगां कुरावोवियम के साथ-2 कई और कविताए भी लिखी करुणानिधि की कन्याकुमारी में तिरुवल्लुवर की 133 फुट ऊची मूर्ती का निर्माण करवाया गया है । रोमपुरी , पांडियन तेनपोडिसिंगम नीदि संग तमिल आदि पुस्तक करुणानिधि व्दारा लिखित है । मनिमागुडरम ओरेरदम पालानीअप्पन ,तुक्कु मेडइ अादि नाटक भी शामिल है। करुणानिधि ने 20 वर्ष की आयु पटकथा लेखक के रुप मे कार्य शुरु किय़ा था । उनकी अपनी पहली फिल्म ने राजकुमारी से लोकप्रियता हासिल की थी उन्होने 15 पटकथाएं लिखी थी । जैसे -राजकुमारी , अभिमन्यु , देवकी पराशक्ति ,पनम , राजारानी ,रंगून राघा , पेन,सिगंध
करुणानिधि का निधन -
करुणानिधि का निधन 7 अगस्त 2018 को हुआ । 94 वर्षीय करुणानिधि को ब्लडप्रेशर का स्तर गिरने के कारण पिछले महीने चैन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया था । तभी अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल रिर्पाट में यह कहा गया था कि करुणानिधि की बढती उम्र के साथ ही उन्हे बार -2 बुखार आ रहा था और तबीयत ठीक नही रहती थी ।
सोमवार को करुणानिधि की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और अस्पताल ने कहा कि करुणानिधि की हालात अब और ज्यादा खराब होती जा रही है करुणानिधि के कुछ अगों ने काम करना बन्द कर दिया था । रिपोर्टरों व कुछ खास खबरो के मुताबिक करुणानिधि का निधन शाम 6:10 पर हुआ ।
एक टिप्पणी भेजें