Ads (728x90)



आज मानव इतिहास के लिए बड़ा ही गौरव का  दिन है। क्योंकि वह आज का ही दिन है जिसे हम सब बचपन से पढ़ते आये हैं। जी हाँ आप सबको बहुत ही अच्छी तरह याद होगा कि हमें बताया जाता रहा है। कि मानव नें चाँद पर पहली बार कदम 20 जुलाई 1969 ई0 को रखा था तथा अंतरिक्ष में यह मानव की सबसे बड़ी कामयाबी थी।जिसकाे हम आज इसके 50 वर्ष पूरे होने पर याद कर रहे हैं।

चाँद पर कदम रखने के 50 साल पूरे - 50th Anniversary of the Moon Landing in Hindi

इसके लिए गुगल ने भी आज एक बेहतरीन डूडल जारी किया है जिसमें उस मिशन को एनीमेशन वीडियो के जरिये दर्शाया गया है। जो कि मानव इतिहास की अंतरिक्ष में प्राप्त कायमाबी की याद दिलाता है। इस वीडियो का रन टाइम 4.00 मिनट से अधिक है इसे आप जरुर देखियेगा जिसमें अपोलो - 11 अंतरिक्ष यान से नील आर्मस्ट्रांग ने चाँद की जमीन पर अपना पहला कदम रखा था। जिसके बाद पूरी दुनिया ने इस पल को किस प्रकार सेलिब्रेट किया था। यह अंतरिक्ष विज्ञान में मानव की एक ऐसी उपलब्धि थी। जिसके आधार पर आज हमारा विज्ञान बहुत आगे का सफर तय कर सका है क्योंकि जब भी हम कभी जिन्दगी में फेल होते हैं तो हमें अपने अतीत की कामयाबी से जो ऊर्जा मिलती है। वह सफलता की कुंजी से कम नहीं होती । इसी लिए यह पल हमेशा हमें याद आता है तथा यह मानव अंतरिक्ष विज्ञान के लिए किसी सफलता की कुंजी से कम नहीं है।

गुगल डूडल का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्ल्कि करे । 

#Moon Landing #50th Anniversary of the moon Lannding #google doodle #special day of science #Apollo 11

एक टिप्पणी भेजें