- हाल ही में भारत ने गोवा में जल और सीवेज प्रबंधन के लिए किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। - पूर्तगाल
- हाल ही में किस राज्य ने गर्भवती महिलाओं के लिए मजदूरी मुआवजा योजना की शुरुआत की - असम
- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में 190 करोड़ रु0 के निवेश के साथ आधुनिक खाध प्रसंस्करण सुविधाओं और पाइपलाइन परियोजना का उद्दघाटन किया है। - गुजरात
- 2 अक्टूबर 2018 से पूरे देश में सबकी योजना सबका विकास नामक अभियान शुरु किया जा रहा है। इसका क्या मुख्य उद्देश्य है। - ग्राम पंचायतो का विकास
- हाल ही में किस दिन को वृद्दजन दिवस पर उपराष्ट्रपति वेकैया नायडू द्वारा वृद्दोश्रेष्ठ पुरुस्कारों का वितरण किया गया यह किस तारीख को मनाया गया है। - 1 अक्टूबर
- आईसीआईसीआई का नया एमडी और सीईओ किसे बनाया गया है। - संदीप बख्शी ( बख्शी का कार्यकाल 5 सालों का होगा जो की 3 अक्टूबर 2023 को पूरा होगा। )
1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेंयर्स - Weekly Current Affair from October 1 to October 7 -
- फेसबुक ने इस्ट्राग्राम एप का प्रमुख ( हेड ) किसे नियुक्त किया गया है। - एडम मोसेरी
- हाँकी इंडिया के नए अध्यक्ष कौन चुने गए - मोहम्मद मुश्ताक अहमद
- किस देश ने शान्ति और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए महात्मा गाँधी को काँग्रेस के स्वर्ण पदक को मरणोपरान्त देने का फैसला किया है। - संयुक्त राज्य अमेरिका
- इराक का नया राष्ट्रपति कौन बना है। - अदेल अब्दुल महदी
- 3 अक्टूबर 2018 को किसने सुप्रीम कोर्ट के 96 वें मुख्य न्यायधीश का पदभार ग्रहण किया है। - जस्टिस रंजन गोगोई
- कौन - सा देश युवा ओलपिंक खेलों का आयोजक चयनित किया गया है। - अर्जेटीना
- 6 -18 अक्टूबर को अर्जेंटीना में आयोजित तीसरे युवा अोंलपिंक खेलों के लिए भारतीय दल के ध्वजवाहक कौन होगी- मनुभाकर
- 1 अक्टूबर 2018 को पेट्रोलियम मन्त्रांलय ने वैकल्पिक ईधन के उपयोग के तौर पर कंप्रेस्ड बायोगैस को बढ़ावा देने हेतू किस पहल का आरंभ किया है। - स्टैट
- स्टेट बैंक आँफ इंडिया ने अपने क्लासिक और मेस्ट्रो डेबिट कार्ड के लिए प्रति दिन की निकासी सीमा 40,000 रुपये से घटाकर कितनी करदी है। - 20000 रुपये ।
- किस राज्य में गाँधी जंयती पर 25 लाख गरीबों को शामिल करने वाली अपनी राज्य खाघ सुरक्षा योजना शुरु की । - उड़ीसा
- केन्द्र सरकार ने हाल ही में किस कम्पनी के साथ मिलकर #Loo Review अभियान लाँच किया है - गूगल
- भूंकप और सुनामी से तबाह हुए इन्डोनेशिया की मदद के लिए भारत ने कौन सा अभियान शुरु किया - आँपरेशन समुद्र मैत्री
- डेनिस मुुकवेगे और नादिया मुराद को इस वर्ष के नाेबल पुरुस्कार विजेताअों की सूची में रखा गया है उन्हे किस क्षेत्र में नोबल पुरुस्कार मिलेगा - शान्ति का नोबल
- रिलायंस जियो हाल ही में देश की दूसरी बड़ी टेलीकाँन कम्पनी बन गयी है। रिलायंस ने किस कम्पनी को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। - एयरटेल
- किसने हवाई अड्डों पर विमान यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली डिजी यात्रा प्लेटफार्म सेवा की शुरुआत की है। - सुरेश प्रभु
- भारत ने किस देश के साथ हाल ही में एस - 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है। - रुस
- 5 अक्टूबर को स्टीव जाँव्स का निधन हुआ था उन्होंने दुनिया की कौन -सी सबसे बडी कम्पनी की स्थापना की थी - एप्पल ( यह दुनिया की महत्वपूर्ण मोबाइल कम्पनी )
- ब्याज की रकम नहीं चुका पाने की वजह से हाल ही में कम्पनी आईएल एडएफएस के मैंनजमैट पर किसका अधिकार हो गया है। - सरकार
- किसने हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायधीश के रुप में शपथ ली - जस्टिस सूर्यकांत ने
- हाल ही में किस आस्कर विजेता अभिनेता का निधन हो गया है- एनिमेटर बिल विंटन ( 70 वर्ष की उम्र में )
#Current Affairs, #october weekly current affairs
एक टिप्पणी भेजें