आज मेरे दो दोस्तो अजय और निंशान्त में एस- 400 को लेकर एक बहस हो गई जिसके बाद सभी को पता चल गया कि क्या है एस -400 चलिए आपको भी ले चलते हैं इन दोनों की जिज्ञासा भरी बहस में -
क्या है एस - 400 [ What is S- 400 ]
अजय - अरे मैंने भी सुना है कुछ कुछ इसके बारे में वैसे क्या है ये एस -400
निशांन्त - अरे दोस्त यह एक मिसाइल सिस्टम है जो कि भारत को रुस द्वारा प्राप्त होने जारहा है। इसके आ जाने से भारत केवल रुस के बाद दूसरा एेसा देश होगा जिस पर एेसा शक्तिशाली इंस्पेक्टर मिसाइल सिस्टम होगा।
अजय - अरे यार लेकिन भारत के पास तो ब्रह्म्मोस, अग्नि 5 , सागरिका, पिनाका अादि जैसी काफी शक्तिशाली मिसाइलें पहले से ही हैं। लेकिन इसमें ऐसा क्या नया है जिस कारण यह सबसे अलग है।
निंशान्त - मेरे भाई यह एंट्री मिसाइल सिस्टम है। यानि कि यह कोई हमलावर मिसाइल सिस्टम नहीं है यह इन्संपेक्टर मिसाइल सिस्टम है यानि की रक्षाकवच यह किसी भी हवाई हमले ( एयरक्राफ्ट, क्रूज मिसाइल, और यहाँ तक कि परमाणु मिसाइल ) को पृथ्वी पर गिरने से 400 कि0मी0 पहले ही हवा में ध्वस्त कर सकता है। यह 600 किमी की रेन्ज से तेजी से अपने लक्ष्य को बेधने में सक्षम है।
अजय - अच्छा दोस्त और बताओ न इसके बारे में ये तो वाकई में बहुत शक्तिशाली व खतरनाक हथियार है-
निंशान्त - इसमें मिसाइल लाँचर, रडार, कंमाड सेंटर तीनों महत्वपूर्ण चीजें लगी हुई हैं। इसको रुस की सरकारी कम्पनी अलमाज -एंन्ट्री द्वारा तैयार किया गया है। इसका इस्तेमाल सन् 2007 में मास्को शहर की रक्षा के लिए किया गया था। इसकी तुलना अमेरिका की पैट्रियाट एँटी बेलेस्ट्रीक मिसाइल से की जा सकती है।
अजय - बहुत धन्यवाद दोस्त तुमने मुझे बहुत अच्छी जानकारी दी। और मेरी जिज्ञासा शान्त करने के लिए ।
निंशान्त - अरे कोई नहीं भाई चलो मुझे भी अपने स्कूल जाना है। ओके बाँय फिर मिलेंगे दोस्त...
एक टिप्पणी भेजें