Ads (728x90)



आज हम आपको कारक के बार में बतायेंगे तथा आपको उदारण के जरिये कारक का प्रयोग करना भी बतायेगें बस आपको इसके लिए कारक की यह टेबल जो हम नीचे दे रहे हैं इसे याद कर करना होगा।

 हिन्दी प्रतियोगी परीक्षा तैयारी –  कारक  [ Hindi Competitive Exam Preparation - Karak ]

 हिन्दी प्रतियोगी परीक्षा तैयारी –  कारक  [ Hindi Competitive Exam Preparation - Karak ]

कारक
1.
कर्ता
ने
2.
कर्म
को
3.
करण
से, के साथ
4.
संप्रदान
के लिए, को
5.
अपादान
से ( पृथक )
6.
संबध
का, की, के
7.
अधिकरण
में, पर
8.
सम्बोधन
हे ! , अरे !

आइये इस टेबिल के अनुसार हम  इसे अब एप्लाई  करना सीख लेते हैं जिस प्रकार  अंग्रेजी में प्रीपोजिशन का रोल है। उसी प्रकार का रोल कारक का हिंन्दी मे हैं

आइये जानते हैं कारक के कुछ उदाहरण - 

  1. मोहन ने मुझे एक किताब दी -  इसमें कर्ता कारक है। 
  2. मैं आप के साथ वहाँ जाऊगाँ - करण कारक 
  3. पेड़ से फल  जमीन पर गिरा।  - अपादान कारक
  4. हुर्रै ! हम जीत गये। - सम्बोधन कारक
  5. वह हमारे चाचाजी की लड़की है। -  संबध कारक
  6. इस कमरे में दो दरवाजे हैं - अधिकरण कारक
  7. यह देश के लिए बहुत बड़ा कदम है - संप्रदान कारक
  8. तुम्हे इस कार्य को अबतक कर लेना चाहिए था - कर्म कारक 
तो दोस्तो हमको कमेंट या लाइक करके जरुर बताना की हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी। 


एक टिप्पणी भेजें