- इन्डोनेशिया में खेले गए एशियन गेम्स 2018 का समापन 2 सितम्बर 2018 को एक रंगारगन कार्यक्रम से हुआ।
- जकार्त्ता ( इन्डोनेशिया ) ने इन खेलो की मेजबानी अबतक दूसरी बार की है। इससे पहले जकार्त्ता इन खेलों की मेजबानी पूर्व में सन् 1962 में कर चुका है।
- यह पहला ऐसा मौका रहा जब दो शहरो ने एशियन गेम्स की मेजबानी की है इस बार इन्डोनेशिया के दो शहर जकार्त्ता व पालेमबांम ( दक्षिणी सुमात्रा द्वीप पर स्थित शहर ) ने इन खेलों की मेजबानी की
- इन खेलों के शुंभकर में तीन शुंभकरों भिन -भिन ( चिड़िया ), काका ( जावा द्वीप का गैंण्डा ) , अतुंग ( बवियन हिरण ) को रखा गया।

एशियाई खेलो समापन भारत के लिए शानदार रहे खेल - Closing Ceremony Jakarta Asian Games 2018
- इन खेलों में 45 देशो के 11,646 एथलीटों ने हिस्सा लिया।
- इन खेलों में 40 खेलों व 465 स्पर्धाअों को शामिल किया गया। जिसमें दो नए खेलो ( कैनोए पोलो, ईस्पोटर्स ) को प्रर्दशनी खेलों के रुप में शामिल किया गया ।
- इन खेलों का आयोजन 18 अगस्त से 2 सितम्बर के बीच हुआ जिसमें चीन ने 132 स्वर्ण, 92 रजत, व 65 काँस्य पदको के साथ कुल 289 सर्वाधिक पदक लेकर अपने आपको पदक तालिका में सबसे ऊपर रखा।
- भारत 15 स्वर्ण, 24 रजत, व 30 काँस्य कुल 69 पदक लेकर पदक तालिका में 8 वें स्थान पर रहा।
शीर्ष दस देशों की पदक तालिका ( Top 10 Contrary Medal tally )
भारतीय दृष्टिकोण -
- भारत के लिहाज से यह खेल भारत के लिए अबतक के सबसे बेहतरीन खेल रहे भारत ने इन खेलो में 34 खेलों में 543 खिलाड़ियाें का अबतक का सबसे विशाल दल भेजा।
- भारतीय का ध्वज रोहण स्वागत समारोह में नीरज ( भाला फेक, खिलाड़ी ) व विदाई समारोह में रानी रामपाल ( महिला हाकी, कप्तान ) नें किया।
- भारत को 15 स्वर्ण, 24 रजत, 30 कास्यं कुल 69 पदक लेकर अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशऩ रहा इससे पहले भारत दिल्ली एशियन गेम्स 1951 में सर्वाधिक 15 स्वर्ण पदक ले सका था । तथा वही सर्वाधिक कुल पदक भारत ने इससे पहले 2010 गुआनझूं ( चीन ) एशियाई खेलाें में कुल 65 पदक लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन रहा था।
- भारत के लिए सर्वाधिक पदक एेथलेटिक्स खेल से आये भारत के लिए एेथलेक्टिकस से कुल 19 पदक ( 7 स्वर्ण, 10 रजत, 2 कांस्य ) के साथ सबसे अच्छा प्रर्दशन रहा ।
- भारतीय खिलाड़ीयों ने कौन - कौन से खेलाे में क्या पदक जीते - देखने के लिए यहाँ किल्क करें।
अब चीन में मिलेगें -
अब अगले एशियाई खेल 2022 में हांगझोअ ( चीन ) में आयोजित किये जायेगें। जिसके लिए समापन समारोह में हांगझोअ के मैयर शु लियि को अगले खेलों को आयोजित करने के लिए खेल ध्वज दिया गया ।#Asian games #india in asian games #asiard #sport india
एक टिप्पणी भेजें